प्रयागराज। नई शिक्षा नीति के तहत इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) और संघटक कॉलेजों में स्नातक की पढ़ाई अब चार साल की होगी। यह व्यवस्था आगामी सत्र से ही लागू होगी। कार्यपरिषद की शुक्रवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। पाठ्यक्रम एवं परीक्षा प्रारूप तैयार कर जल्द की विद्वत परिषद में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। इविवि और कॉलेजों में स्नातक में अभी तीन वर्ष की पढ़ाई होती है। चुनिंदा विषयों में ही चार साल का स्नातक कोर्स संचालित होता है।
इसके विपरीत नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक के सभी पाठ्यक्रमों को चार साल कर दिया गया है। इसके अलावा सेमेस्टर सिस्टम भी लागू कर दिया गया है। नई शिक्षा नीति को लागू करने का विश्वविद्यालय पर लगातार दबाव था, जिस पर अब अमल करने का निर्णय लिया गया है। कार्यपरिषद की बैठक में सत्र 2025-26 से ही नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक के सभी कोर्स को चार साल का करने का निर्णय लिया गया। इसी के साथ बीएसएसी, बीए, बीकॉम समेत अन्य स्नातक पाठ्यक्रमों में सेमेस्टर सिस्टम भी लागू होगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नई व्यवस्था के तहत पाठ्यक्रम एवं परीक्षा प्रारूप तैयार कर जल्द विद्वत परिषद की मंजूरी ली जाएगी। ब्यूरो
0 comments:
Post a Comment