Friday, 14 February 2025

एक साल बाद भी आरओ/एआरओ परीक्षा तय नहीं, अभ्यर्थी परेशान

 प्रयागराज। परीक्षार्थियों की संख्या के लिहाज से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के इतिहास की सबसे बड़ी परीक्षा एक साल से लंबित पड़ी है और आयोग अब तक यह तय नहीं कर सका कि पेपर लीक के कारण निरस्त की गई आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा दोबारा कब कराई जाएगी।


समीक्षा (आरओ)/सहायक अधिकारी समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 पिछले साल 11 फरवरी को आयोजित की गई थी।
आरओ/एआरओ के 411 पदों पर भर्ती के लिए 10,76,004 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे।
58 जिलों में हुई प्रारंभिक परीक्षा के दौरान पेपर लीक हो गया था। विरोध में अभ्यर्थियों ने व्यापक स्तर पर आंदोलन किया था, जिसके बाद आयोग को परीक्षा निरस्त करनी पड़ी थी। आयोग की ओर से अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया गया था कि पुनर्परीक्षा पर जल्द निर्णय लेकर नई तिथि घोषित की जाएगी।


एक साल बाद भी आरओ/एआरओ परीक्षा तय नहीं, अभ्यर्थी परेशान Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment