69000 शिक्षक भर्ती मामले में मंगलवार को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हुई। इससे अभ्यर्थी निराश हैं। अब इस प्रकरण की सुनवाई 25 फरवरी को होगी। पिछली कई डेट से इस मामले की सुनवाई नहीं हो पाई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी इस मामले में सरकार की ओर से पहल न होने से नाराज हैं और विधानसभा घेराव की तैयारी में लगे हैं।
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा की इस प्रकरण के निस्तारण के लिए सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है। इसके चलते सुप्रीम कोर्ट से तारीख मिल रही है। ऐसे में मजबूरी में हम विधानसभा घेराव की तैयारी कर रहे हैं। सरकार यह बताए कि क्यों इस मामले पर बार-बार वह पछ रखने से कतरा रही है।
उन्होंने कहा की 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण में विसंगति के कारण अभ्यर्थी दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। जबकि हमें हाईकोर्ट डबल बेंच ने न्याय देते हुए फैसला हमारे पक्ष में सुनाया हैं। सरकार की लापरवाही के कारण यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में चला गया है। हाईकोर्ट डबल बेंच का फैसला आने से पहले भी अभ्यर्थियों ने कई महीने लगातार धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल की। साथ ही उपमुख्यमंत्री समेत मंत्रियों के आवासों का घेराव भी किया था। एक बार फिर 25 जनवरी से धरना ईको गार्डेन में जारी है।
0 comments:
Post a Comment