Sunday, 9 February 2025

यूपी में 11000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियाँ, देखें वैकेंसी और योग्यता

 उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी (यूपी एनआरआरएमएस) भर्ती 2025: 11,335 पदों पर आवेदन आमंत्रित


उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी (एनआरआरएमएस) ने विभिन्न पदों पर 11,335 रिक्तियों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती तीन वर्ष के अनुबंध पर होगी, जिसे प्रदर्शन के आधार पर आगे बढ़ाया भी जा सकता है। यह परियोजना विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित है और दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण अवसंरचना विकास (डीडीयू आरजेडी) योजना के तहत संचालित है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ एवं आवेदन प्रक्रिया
आवेदन की अंतिम तिथि: 20 फरवरी 2025
आवेदन पोर्टल: https://www.nrrmsvacancy.in/

आवश्यक दस्तावेज़: स्कैन किए गए फोटो, हस्ताक्षर, मार्कशीट, अनुभव प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र आदि।

पदों का विवरण एवं योग्यता

निम्नलिखित पदों के लिए रिक्तियाँ, योग्यता एवं आयु सीमा नीचे दी गई हैं:

जिला परियोजना अधिकारी (66 पद)

योग्यता: स्नातकोत्तर (PG) + 3 वर्ष का अनुभव

आयु सीमा: 23 से 43 वर्ष

लेखा अधिकारी (59 पद)

योग्यता: स्नातकोत्तर (PG) + 2 वर्ष का अनुभव

आयु सीमा: 22 से 43 वर्ष

तकनीकी सहायक (75 पद)

योग्यता: स्नातक (Graduation) + 6 माह का डीसीए कोर्स + 1 वर्ष का अनुभव

आयु सीमा: 21 से 40 वर्ष

ब्लॉक डेटा प्रबंधक (236 पद)

योग्यता: स्नातक + कंप्यूटर (एमएस ऑफिस) में निपुणता + 1 वर्ष का अनुभव

आयु सीमा: 21 से 40 वर्ष

संचार अधिकारी (678 पद)

योग्यता: स्नातक + 2 वर्ष का अनुभव

आयु सीमा: 21 से 40 वर्ष

ब्लॉक फील्ड अधिकारी (761 पद)

योग्यता: 12वीं पास या स्नातक + 2 वर्ष का अनुभव

आयु सीमा: 18 से 38 वर्ष

एमटीएस (706 पद)

योग्यता: 12वीं पास या स्नातक + 2 वर्ष का अनुभव

आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष

कंप्यूटर सहायक (2378 पद)

योग्यता: 12वीं पास + 6 माह का कंप्यूटर डिप्लोमा

आयु सीमा: 18 से 38 वर्ष

समन्वयक (2986 पद)

योग्यता: 12वीं पास + कंप्यूटर कोर्स

आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष

सुविधा प्रदाता (3390 पद)

योग्यता: 12वीं पास + कंप्यूटर कोर्स + 1 वर्ष का अनुभव

आयु सीमा: 18 से 38 वर्ष

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी, एमओबीसी: ₹350

बीपीएल, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस: ₹250

चयन प्रक्रिया

प्रथम चरण: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा एवं कंप्यूटर दक्षता परीक्षण के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

सीट आवंटन: कुल रिक्तियों के पाँच गुना उम्मीदवारों को परीक्षा हेतु बुलाया जाएगा।

अंतिम चयन: परीक्षा अंकों एवं साक्षात्कार के आधार पर।





नोट: विस्तृत अधिसूचना एवं आवेदन लिंक के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.nrrmsvacancy.in/ पर जाएँ।


यूपी में 11000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियाँ, देखें वैकेंसी और योग्यता Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment