Sunday, 19 January 2025

एसबीआई रिश्ते स्कीम: एसबीआई रिश्ते के तहत बचत खाता एसबीआई वेतन पैकेज खाताधारकों के परिवार के सदस्यों को विभिन्न लाभ प्रदान करते हुए पेश

 *एसबीआई रिश्ते स्कीम*🚩🚩🚩


✍️ *निर्भय सिंह,लखनऊ*.


*एसबीआई रिश्ते के तहत बचत खाता एसबीआई वेतन पैकेज खाताधारकों के परिवार के सदस्यों को विभिन्न लाभ प्रदान करते हुए पेश किया जाता है।*

*पात्रता: गोल्ड और उससे ऊपर के वैरिएंट सैलरी पैकेज ग्राहक एसबीआई रिश्ते के तहत अपने करीबी रिश्तेदारों (माता-पिता, पति-पत्नी, भाई-बहन और बच्चे) के खाते खोलने/परिवर्तित करने के पात्र हैं। अधिकतम 4(चार) व्यक्तिगत खातों को प्राथमिक वेतन खाताधारक के खाते के साथ एसबीआई रिश्ते से जोड़ा जा सकता है।*

*एसबीआई रिश्ते के लाभ - बचत खाता*

■जीरो बैलेंस अकाउंट

■व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु) प्रत्येक सदस्य को ₹ 5 लाख का कवर (नाबालिग को छोड़कर)

■वार्षिक लॉकर किराये पर 10% रियायत

■भारत में एसबीआई और अन्य बैंकों के एटीएम पर असीमित संख्या में मुफ्त लेनदेन

■ऑटो स्वीप सुविधा उपलब्ध (अनुरोध पर)

■मुफ़्त मल्टीसिटी चेक पन्ने (प्रति माह 25 चेक पन्ने मुफ़्त)

■डिमांड ड्राफ्ट जारी करने का शुल्क और ऑनलाइन एनईएफटी/आरटीजीएस लेनदेन

*आवश्यक दस्तावेज-*


1-वेतन भोगी के आधार की फोटोकॉपी


2- परिवार के जिस व्यक्ति का खाता खुलना हो या  पहले से खुला हो उसका व्यक्ति के आधार की फ़ोटो कॉपी

*यदि फिर भी  इससे जुड़ा कोई प्रश्न हो तो निःसंकोच हमें कॉल कर सकते हैं...*

✍️ *निर्भय सिंह*

सहायक अध्यापक

      लखनऊ

https://sbi.co.in/web/salary-account/sbi-rishtey?fbclid=IwY2xjawExLpRleHRuA2FlbQIxMQABHSYicHhiGnZLPYlBMjlIJqFO6x008dt4G2mUtAnFVWuaWFK1lGokO1oXGQ_aem_MUarOg7KfoazgOnU_fIrNg

एसबीआई रिश्ते स्कीम: एसबीआई रिश्ते के तहत बचत खाता एसबीआई वेतन पैकेज खाताधारकों के परिवार के सदस्यों को विभिन्न लाभ प्रदान करते हुए पेश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment