ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (ossc) ने एलटीएआर (LTR) के 6025 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in पर जाना होगा।
भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें-
1. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि- 6 जनवरी 2025 से 5 फरवरी 2025
2. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की तिथि- 6 जनवरी 2025 से 8 फरवरी 2025
3. एप्लीकेशन फॉर्म में ऑनलाइन एडिटिंग की तिथि- 6 जनवरी 2025 से 10 फरवरी 2025
किन-किन विषयों के कितने पदों पर वैकेंसी निकली है-
1. टीजीटी आर्ट्स - 1488 पद
2. टीजीटी (उड़िया)- 496 पद
3. टीजीटी साइंस पीसीएम- 1020 पद
4. टीजीटी साइंस सीबीजेड- 880 पद
5. हिन्दी टीचर- 711 पद
6. संस्कृत टीचर- 729 पद
7. तेलुगु टीचर- 6 पद
8. उर्दू टीचर- 14 पद
9. पीईटी (PET)- 681 पद
सैलरी-
1. टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी (उड़िया), टीजीटी साइंस पीसीएम, टीजीटी साइंस सीबीजेड, हिंदी टीचर, संस्कृत टीचर, तेलुगु टीचर और उर्दू टीचर के पदों पर ग्रुप बी के तहत लेवल 9 के अनुसार हर महीने 35,400 रुपये मिलेंगे।
2. फिजिकल एजुकेशन टीचर (PET) के पदों पर ग्रुप सी के तहत लेवल 8 के अनुसार हर महीने 29,200 रुपये मिलेंगे।
इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें
1. सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर एलटीआर शिक्षक 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. अब आप आवेदन फॉर्म को भरें और शुल्क का भुगतान कीजिए।
5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए।
6. भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
0 comments:
Post a Comment