*साथियों नमस्कार,*
आज लंच बाद कोर्ट के बैठने के कुछ समय पूर्व ही आरक्षित वर्ग के अधिवक्ताओं द्वारा केस की मेंशनिग के लिए मेल के माध्यम से निवेदन किया गया ।`
*बेंच द्वारा आज शेष रहने वाले मामले को अगले बुधवार सुनने की बात कही गई है, सम्भवतः अगले बुधवार को पुनः मामला सुनवाई के लिए लगेगा ।*
टीम आज भी अपने हिस्से की पूरी तैयारी और पूरे पैनल के साथ सर्वोच्च न्यायालय में मौजूद थी । आने वाली सुनवाई में भी टीम अपने हिस्से के पूरे प्रयास पूर्ण ईमानदारी के साथ करते दिखेगी ।।
*राघवेन्द्र प्रताप सिंह "सोमवंशी"*
*`★सँयुक्त लीगल टीम 69000★`*
0 comments:
Post a Comment