Friday, 1 November 2024

अब शिक्षक भर्ती के लिए दिल्ली कूच करेंगे अभ्यर्थी, प्रदेश में प्राइमरी स्तर पर शिक्षक के 1.42 लाख पद खाली

 प्रयागराज। सरकारी विभागों में रिक्त एक करोड़ पदों को भरने की मांग को लेकर 10 नवंबर को दिल्ली में बेरोजगार युवाओं का सम्मेलन होगा। इसमें प्रयागराज से भी काफी प्रतियोगी छात्र शामिल होंगे। इसके लिए युवा मंच ने डेलीगेसी में अभियान शुरू किया गया है और छात्रों ने दिल्ली पहुंचने की अपील की जा रही है।


युवा मंच के संयोजक राजेश सचान का कहना है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में प्राइमरी स्तर पर शिक्षक के 1.42 लाख पद खाली हैं।

प्रदेश में सात वर्षों में परिषदीय विद्यालयों में करीब तीन लाख पदों को खत्म किया जा चुका है। इसके अलावा करीब 50 हजार परिषदीय विद्यालयों को भी बंद किया गया है। हर साल लाखों डीएलएड और बीएड करने वाले नए छात्र आ रहे

लंबित भर्तियों के साथ पेपर लीक मुद्दों पर भी आंदोलन हैं। शिक्षा के कायाकल्प का दावा करने वाली प्रदेश सरकार इन रिक्त पदों को भरने और बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए कतई गंभीर नहीं है।

सरकार अगर गंभीर होती तो अभ्यर्थियों को पांच साल तक प्राथमिक शिक्षक भर्ती का इंतजार न करना पड़ता। शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन के बाद भी भर्ती शुरू नहीं की जा रही।

राजकीय इंटर कॉलेजों में एलटी ग्रेड शिक्षक के 10 हजार पद रिक्त हैं लेकिन डेढ़ साल से समकक्ष अर्हता के विवाद के कारण यह भर्ती अटकी हुई है। जो भर्तियां हो रही हैं, वे पेपर लीक के कारण निरस्त कर दी जा रही हैं।

इन सभी मुद्दों पर छह नवंबर को शाम पांच बजे सलोरी के दुर्गापूजा पार्क में छात्रों की बैठक बुलाई गई है।

अब शिक्षक भर्ती के लिए दिल्ली कूच करेंगे अभ्यर्थी, प्रदेश में प्राइमरी स्तर पर शिक्षक के 1.42 लाख पद खाली Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment