Wednesday 25 September 2024

योगी सरकार के कल हुई कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले, देखें 

 यूपी सरकार ने धान क्रय नीति को मंजूर करते हुए खरीद की दरें तय कर दी हैं। धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति कुंतल रखा गया है। इसमें पिछली बार के मुकाबले 117 प्रति कुंतल की दर से (5.36) की वृद्धि की गई है। धान की कीमत 2320 रुपये रखी गई है जबकि इसकी पिछले साल दर 2203 रुपये प्रति कुंतल रखी गई थी। पश्चिमी यूपी में यह खरीद एक अक्तूबर से व पूर्वी यूपी व मध्य यूपी में यह खरीद एक नवंबर से होगी। इस बार 70 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य रखा गया है।



योगी सरकार के कल हुई कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले, देखें  Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment