Wednesday 17 July 2024

यूपी मौसम : राह भटका मानसून, 20 से 25 के बीच पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार

 लखनऊ। जुलाई माह में अच्छी बरसात का सब्जबाग दिखाकर, शुरुआती दिनों में अच्छी बारिश कराने के बाद मानसून एक्सप्रेस रास्ता भटक गई है।

मौसम विभाग का कहना है कि मानसून अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर शिफ्ट हो गया है। इस कारण उत्तरी हिस्सा शुष्क होता जा रहा है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, फिलहाल बूंदाबांदी कभी-कभी और कहीं- कहीं होती रहेगी। 


मानसून की रफ्तार कुछ समय के लिए ही थमी है। 20 जुलाई से फिर से इसकी सक्रियता बढ़ेगी। धीरे-धीरे बरसात की तीव्रता और दायरा दोनों बढ़ेगा। लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में 20 से 25 के बीच अच्छी बरसात के आसार हैं

यूपी मौसम : राह भटका मानसून, 20 से 25 के बीच पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment