Friday 14 June 2024

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मेरिट पर होगा पैरामेडिकल कोर्स में दाखिला

 लखनऊ। प्रदेश के राजकीय पैरामेडिकल कॉलेजों में लैब टेक्नीशियन, एक्सरे, रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन और फार्मेसी आदि कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए 23 जून तक आवेदन किया जा सकता है। दाखिला हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में मिले अंकों के आधार पर मेरिट से होगा।


प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में पैरामेडिकल कोर्स चल रहे हैं। इन कॉलेजों में चलने वाले फार्मेसी, लैब टेक्नीशियन, एक्सरे, रेडियोडायग्नोसिस, एमआरआई, सीटी स्कैन टेक्नीशियन सहित अन्य कोर्स में दाखिले के लिए प्रदेश स्तरीय मेरिट

सूची बनाई जाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आठ जून से 23 जून तक उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी की वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है। इसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नंबर देने होंगे। इन नंबरों के हिसाब से मेरिट सूची बनाई जाएगी। फिर मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को सरकारी प्रशिक्षण केंद्र आवंटित 

किए जाएंगे। बता दें कि पहले पैरामेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए लिखित परीक्षा कराने की तैयारी थी, लेकिन अभी इस वर्ष भी मेरिट के आधार पर ही दाखिला होगा

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मेरिट पर होगा पैरामेडिकल कोर्स में दाखिला Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment