उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। जानकारी के मुताबिक यूपीटीईटी परीक्षा के रिजल्ट को जारी करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। युपीटेट का रिजल्ट इसी सप्ताह जारी किया जा सकता है। परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर घोषित किया जाएगा। करीब 18 लाख उम्मीदवारों को बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से प्रस्ताव भेजा जा चुका है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट और उसके साथ फाइनल आंसर-की इसी सप्ताह जारी कर दी जाएगी।
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के कारण रिजल्ट जारी नहीं हो सके थे। चुनाव के बाद शपथग्रहण और मंत्रिमंडल गठन में समय लग गया। अब जानकारी मिल रही है कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सभी तैयारी पूरी कर ली है और शासन की अनुमति के लिए प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने के बाद रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी।
How to Check UPTET Result 2022: ऐसे देख पाएंगे यूपीटेट का रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले यूपीबीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर 'UPTET 2021 result' एक्टिव लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना रोल नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें।
स्टेप 4: आपका यूपीटेट 2021 स्कोर स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: अब इसे चेक कर लें।
स्टेप 6: भविष्य के लिए आप इसका प्रिंट भी ले सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment