लखनऊ : प्रदेश के 4512 अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य, प्रवक्ता (पीजीटी) व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (टीजीटी) के चयन की प्रक्रिया रुकने वाली नहीं है। रिक्त पदों के लिए नया विज्ञापन और प्रधानाचार्य आदि के पदों का साक्षात्कार कुछ महीने में ही शुरू हो जाएंगे। वजह, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र के लिए 10 नए सदस्यों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नया उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन अभी हाशिए पर रहेगा। चयन बोर्ड में अध्यक्ष के सिवा सभी दस सदस्यों के पद खाली हो गए थे, पांच सदस्य पहले ही कार्यकाल पूरा होने से बाहर हो गए थे, वहीं पांच अन्य सदस्यों का दूसरा कार्यकाल आठ अप्रैल को पूरा हो गया।
Tuesday, 19 April 2022
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment