UP TET result : सप्ताह के अंत तक जारी हो सकता है यूपीटीईटी का रिजल्ट
UPTET Result: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का रिजल्ट इस सेप्ताह के अंत तक जारी हो सकता है। यूपीटीईटी रिजल्ट परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किया जाएगा। हिन्दुस्तान के सूत्रों के अनुसार, यूपीटीईटी का रिजल्ट 25 मार्च के बाद जारी किया जाएगा। यानी इस सप्ताह के अंत तक जारी किया जा सकता है। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को सीएम पद की शपथ लेंगे। इसके बाद नया मंत्रिमंडल बनेगा। इसके बाद ही परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज यूपीटीईटी रिजल्ट जारी कर सकेगा। अभ्यर्थी काफी दिनों से सोशल मीडिया पर यूपीटीईटी रिजल्ट कब जारी होगा का हैशटैग चला रहे थे। लेकिन अब उम्मीद है जल्द ही शिक्षा पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा और इसके लिए अभ्यर्थियोंं की नजर updeled.gov.in पर रहेगी।
0 comments:
Post a Comment