Saturday 22 January 2022

UPTET EXAM: ट्रेजरी पहुंचा टीईटी का पेपर, मजिस्ट्रेटों को मिली जिम्मेदारी

 UPTET EXAM: ट्रेजरी पहुंचा टीईटी का पेपर, मजिस्ट्रेटों को मिली जिम्मेदारी


वाराणसी। जिले में 23 जनवरी को 89 केंद्रों पर होने वाले शिक्षक योग्यता परीक्षा (टीईटी) के लिए शुक्रवार रात को पेपर पहुंच गया। उसे ट्रेजरी में डबल लॉक में रखवा दिया गया है। नियमानुसार परीक्षा वाले दिन ही केंद्रों पर पेपर को भेजा जाएगा। इधर दिन में कमिश्नरी सभागार में हुई केंद्राध्यक्षों की बैठक में परीक्षा संबंधी तैयारियों की समीक्षा की गई। इसमें एडीएम सिटी गुलाब चंद ने सेक्टर, जोनल और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए


रविवार को दो पाली में होने वाली परीक्षा में कुल 83579 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा में सुबह 10 से 12.30 बजे तक 89 केंद्रों पर 83,579 अभ्यर्थी होंगे जबकि दूसरी पाली में केवल 64 केंद्रों पर 2.30 से 5 बजे शाम तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 34601 अभ्यर्थी बैठेंगे। कमिश्नरी सभागार में हुई बैठक में केंद्राध्यक्षों से केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने को कहा गया। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विनोद कुमार राय ने बताया कि हर केंद्र पर दो पर्यवेक्षक, एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट निगरानी करेंगे। समय से केंद्र पर न पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को अंदर जाने की इजाजत नहीं मिलेगी। बैठक में एडीसीपी विनय सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

UPTET EXAM: ट्रेजरी पहुंचा टीईटी का पेपर, मजिस्ट्रेटों को मिली जिम्मेदारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

1 comments:

  1. Hi, Nice Blog
    We at Competition Guru takes pride in offering the Best HPTET Coaching in Chandigarh is a state-level exam conducted by the Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharamshala.

    ReplyDelete