_*अटेंडेंस लॉक की संशोधित प्रक्रिया*_
👉🏻सर्वप्रथम *पे-रोल मॉड्यूल* पर क्लिक करें
👉🏻तत्पश्चात् *अटेंडेंस* पर क्लिक करे
👉🏻जिसके उपरांत चार तरह का विकल्प आएगा,जिसमें *Extract pending leaves* वाले विकल्प पर क्लिक करें।
*Submit* वाले आईकॉन पर क्लिक करने के पश्चात *no record found* के नीचे *Save* का विकल्प क्लिक करना है।
👉🏻पुनः *Back* बटन से पीछे जाएं।
👉🏻यदि कोई अनाधिकृत अवकाश दर्ज करना है तो दूसरे हरे बटन *Add Unauthorized Absentees* पर क्लिक करना होगा अन्यथा सीधे पीले बटन *View and Lock Attendance* पर क्लिक करें
_*Note अनधिकृत छुट्टियों को डिलीट किया जा सकता है जिसका ऑप्शन लॉक अटेंडेंस पृष्ठ पर उपलब्ध है।*_
👉🏻सभी प्रविष्टियों को भली भांति जाँचने के उपरांत ही अटेंडेंस लॉक *Lock* करें।
👉🏻अब प्रिंट बटन पर क्लिक करके स्क्रीनशॉट सेव कर लें या pdf बना लें आवश्यकता पड़ने पर प्रस्तुत करें।
0 comments:
Post a Comment