Sunday 7 November 2021

5 लाख से ज्यादा रिक्त पदों को भरने, सभी लंबित भर्तियों को चुनाव के पहले पूरा कराने को 67 वें दिन जारी रहा रोजगार आंदोलन

 प्रयागराज: प्रदेश में 5 लाख से ज्यादा रिक्त पदों को भरने, सभी लंबित भर्तियों को चुनाव के पहले पूरा करने और हर युवा को गरिमापूर्ण रोजगार की गारंटी जैसे मुद्दों पर पत्थर गिरजाघर पर युवा मंच का रोजगार आंदोलन शनिवार को 67वें दिन जारी रहा।


मंच संयोजक राजेश सचान ने प्रदेश में बेकारी की समस्या विकराल हुई है। सरकारी विभागों में रिक्त पदों में इजाफा हुआ है। अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा में 3.3 लाख रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन किया जाए। दिनेश चौहान, उर्मिला सिंह, विपिन द्विवेदी, एलसी कुशवाहा, भगवान दास, ईशान, राजेश चौधरी आदि रहे।


5 लाख से ज्यादा रिक्त पदों को भरने, सभी लंबित भर्तियों को चुनाव के पहले पूरा कराने को 67 वें दिन जारी रहा रोजगार आंदोलन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

1 comments:

  1. भारतीय श्रम बाजार में आधिकारिक बेरोजगारी की उच्च दर की विशेषता है। यह काम की तलाश में ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों की ओर मुख्य रूप से अकुशल युवाओं की लगातार बढ़ती आमद की मुख्य अभिव्यक्तियों में से एक है। यह स्टार जुआ वेबसाइट पर भी बताया गया था। भारत में आधुनिक प्रवास की एक विशिष्ट विशेषता इस प्रक्रिया में महिलाओं की लगातार बढ़ती भागीदारी है। देश में बेरोजगारी के सटीक पैमाने और एक महामारी के दौरान प्रवास प्रवाह की गणना नहीं की जा सकती है, वे ज्यादातर अनुमानित और अनुमानित हैं।

    ReplyDelete