UPTET 2021: परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 यानि यूपीटीईटी 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 7 अक्टूबर 2021 से शुरू की जानी है। अथॉरिटी द्वारा यूपीटीईटी 2021 के लिए जारी संक्षिप्त विज्ञापन के अनुसार, आवेदन की प्रक्रिया आज दोपहर से शुरू की जानी है। यूपी एग्जाम रेगुलेट्री अथॉरिटी ने यूपीटीईटी 2021 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख और 25 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गयी है। हालांकि, उम्मीदवार निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान 26 अक्टूबर तक कर पाएंगे और इसके बाद अपने ऑनलाइन अप्लीकेशन सबमिट करके व प्रिंट-आऊट 27 अक्टूबर 2021 तक ले पाएंगे।
कहां और कैसे करें आवेदन?
उत्तर प्रदेश टीईटी 2021 परीक्षा के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन आधिकारिक वेबसाइट, updeled.gov.in पर किये जा सकेंगे। उम्मीदवारों को वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर यू.पी. टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट सेक्शन में एक्टिव होने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। इससे उम्मीदवार अप्लीकेशन पेज पर पहुंच पाएंगे, जहां उम्मीवार मांगे गये विवरणों को भरकर और निर्धारित शुल्क का भुगतान करके अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यदि वे यूपी टीईटी 2021 में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनो स्तर की परीक्षाओं में सम्मिलित होना चाहते हैं, तो उन्हें एक ही आवेदन करना होगा। आवेदन के दौरान ही उन्हें दोनो के लिए विकल्प चुनने का मौका दिया जाएगा। इन उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान के दौरान दोनो पेपरों के लिए एग्जाम फीस भरनी है। साथ ही, यूपीटीईटी के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और किसी भी अन्य मोड में किये गये आवेदन अथॉरिटी द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा।
देखें संक्षिप्त नोटिफिकेशन
51000 पदों पर हो सकती है भर्ती
प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के लिए शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया दिसम्बर में शुरू कर सकती है। राजस्व परिषद के चेयरमैन की अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही रिक्त पदों की अंतिम संख्या तय हो सकेगी। प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में 51,112 रिक्त पदों का हलफनामा दायर किया था और सरकार ने ट्वीट कर भर्ती का भी ऐलान किया था। वहीं इसी वर्ष जून में हुई पीएबी की बैठक में परिषदीय स्कूलों में 73711 पद रिक्त होने की जानकारी केन्द्र सरकार को दी गई है।
0 comments:
Post a Comment