UPSSSC PET 2021 Latest Update: उत्तर प्रदेश में आयोजित प्रीलिम्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) के रिजल्ट अब जल्द जारी होने वाले हैं. उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त को किया था जिसके लिए आंसर की जारी हो चुकी है. उम्मीदवारों ने अपने स्कोर चेक कर लिए हैं मगर बोर्ड की तरफ से अभी कट-ऑफ जारी नहीं किया गया है. बता दें कि जो उम्मीदवार कट-ऑफ क्लियर करेंगे वे ही परीक्षा में क्वालिफाई माने जाएंगे.
क्वालिफाइड कैंडिडेट्स प्रदेश में ग्रुप C के पदों पर भर्ती के लिए पात्र होंगे. इसमें लेखपाल और पटवारी आदि की भर्तियां शामिल हैं. बता दें कि रिजल्ट जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश में 22 हजार से अधिक भर्तियां जारी होने की उम्मीद है जिसके लिए PET क्वालिफाइड कैंडिडेट्स पात्र उम्मीदवार होंगे. UPSSSC PET 2021 एग्जाम स्कोरकार्ड की वैधता 1 वर्ष की होगी. इस दौरान निकलने वाली भर्तियों के लिए उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड के साथ अप्लाई कर सकेंगे.
बता दें कि UPSSSC PET Result 2021 डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. संभव है कि एग्जाम रिजल्ट इसी महीने यानी अक्टूबर में ही जारी किए जाएंगे. रिजल्ट डेट और भर्ती समेत अन्य जानकारियां आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upssc.gov.in पर जारी की जाएंगी. कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट भी वेबसाइट पर ही रिलीज़ होगी. कोई भी ताजा अपडेट पाने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
0 comments:
Post a Comment