Tuesday, 5 October 2021

इंटर कॉलेज के शिक्षक का घिनौंना कारनामा, छात्रा का मुंह दबाकर तीसरी मंजिल पर ले गया शिक्षक, रिपोर्ट दर्ज

 महोबा। शहर के एक विद्यालय में कक्षा नौंवीं की छात्रा के तीसरी मंजिल में लाइब्रेरी में अचेत अवस्था में मिली है। होश आने पर छात्रा ने आरोप लगाया कि विद्यालय का एक शिक्षक उसका मुंह दबाकर तीसरी मंजिल ले गया और गला दबाया जिससे वह अचेत हो गई। छात्रा की मां ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है।


कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी सोमवार को कॉलेज आई थी। तीसरी मंजिल में स्थित लाइब्रेरी में छात्रा के अचेत होने की सूचना विद्यालय प्रबंधन द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से परिजनों को दी गई। सूचना पर पिता विद्यालय पहुंचा और शिक्षकों के सहयोग से छात्रा को जिला अस्पताल पहुंचाया। एक घंटे बाद छात्रा को होश आने पर उसने पूरी घटना बताई। छात्रा ने आरोप लगाया कि कॉलेज का शिक्षक सौरभ उसे बुरी नीयत से पकड़कर तीसरी मंजिल में ले गया। मुंह दबाए रखने के चलते वह चिल्ला नहीं सकी। बाद में गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। जिससे वह अचेत हो गई। छात्रा की मां ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रभारी कोतवाल आनंद कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक सौरभ के खिलाफ छेड़खानी व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना की जांच कराई जा रही है।

इंटर कॉलेज के शिक्षक का घिनौंना कारनामा, छात्रा का मुंह दबाकर तीसरी मंजिल पर ले गया शिक्षक, रिपोर्ट दर्ज Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment