उरई। शिक्षकों की असली हितैषी समाजवादी पार्टी ही है। जो हमेशा शिक्षकों के दुख दर्द को समझती है। यह बात इलाहाबाद झांसी खंड से एमएलसी एवं सपा शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मानसिंह यादव ने रविवार को पार्टी कार्यालय में संवाद से समाधान की ओर पर आयोजित शिक्षक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, वित्तविहीन शिक्षकों को आश्वस्त किया कि वह 2022 में एकजुट होकर सपा की सरकार बनाने में सहयोग करें। सरकार बनने पर सभी की समस्यायों का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी लोग समाजवादी बनकर काम करें व्यक्तिवादी बनकर नहीं। उन्होंने कहा कि 2022 का चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है।
0 comments:
Post a Comment