Thursday, 7 October 2021

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में स्नातक में 50 प्रतिशत से कम अंक वालों को भी शामिल करने का हाईकोर्ट ने दिया निर्देश

 इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अशासकीय जूनियर हाई स्कूल विद्यालयों में 17 अक्टूबर को होने जा रही सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा में उन अभ्यर्थियों को भी शामिल करने का निर्देश दिया है जिनके स्नातक में 50 प्रतिशत से कम अंक है। दर्जनों अभ्यर्थियों ने इसे लेकर याचिका दाखिल की थी तथा परीक्षा में शामिल होने देने की अनुमति मांगी थी।


सुरेंद्र कुमार पटेल, जगन्नाथ शुक्ला वा कई अन्य अभ्यर्थियों की याचिका पर न्यायमूर्ति के जे ठाकर और न्यायमूर्ति सुभाष चंद्र की पीठ ने सुनवाई की। याचीगण का पक्ष रख रहे अधिवक्ता अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी का कहना था कि अशासकीय जूनियर हाई स्कूलों में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक भर्ती की के लिए जारी विज्ञापन में सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों को आवेदन करने की अनुमति दी गई है जिनके स्नातक में 50 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक  है।

अधिवक्ता का कहना था कि एनसीटी ने 2009 में जारी रेगुलेशन के तहत बी एड करने के लिए स्नातक में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य किया था । जिसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नीरज कुमार राय केस में इस नियम को सही नहीं माना तथा इसे अनुच्छेद 14 का उल्लंघन मानते हुए रद्द कर दिया था।  इसके बाद एनसीटी ने 11 नवंबर 2019 को अधिसूचना जारी कर कहा कि स्नातक में 50 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले भी बी एड कर सकते हैं।

मांग की गई कि एनसीटी की अधिसूचना के आलोक में उन अभ्यर्थियों को भी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाए जिनके 50 प्रतिशत से कम अंक  है।  कोर्ट ने अंतरिम आदेश के तहत ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल करने की अनुमति दी है। तथा प्रदेश सरकार व अन्य पक्षकारों से जवाब मांगा है । याचिका पर अगली सुनवाई 28 अक्टूबर को होगी।

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में स्नातक में 50 प्रतिशत से कम अंक वालों को भी शामिल करने का हाईकोर्ट ने दिया निर्देश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment