Saturday, 2 October 2021

प्रदेश में शिक्षकों की 50 हजार से अधिक पदों पर रिक्तियां निकल सकती है, क्या इस साल UPTET में उतीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को इस बहाली में शामिल होने का मौका मिलेगा

 शिक्षक बनने का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश में दोहरी खुशी मिल सकती है। दरअसल राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए तारीखों का एलान कर दिया गया है और साथ ही यह भी उम्मीद जताई जा रही कि राज्य में शिक्षकों की 50 हजार से अधिक पदों पर रिक्तियां निकल सकती है। राज्य में शिक्षकों के इस वक्त बड़े पैमाने पर पद खाली हैं और विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य सरकार इन पदों पर भर्ती करने की योजना बना रही है। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। 


क्या इस साल UPTET में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका


राज्य में शिक्षकों की इतनी बड़ी बहाली निकलने की बात सामने आते ही यह भी सवाल उठने लगा है कि क्या इस साल UPTET में उतीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को इस बहाली में शामिल होने का मौका मिलेगा। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना तो नहीं सामने आई है, लेकिन जिस रफ्तार से UPTET की सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने का एलान किया गया है, उसे देखकर लगता है कि शिक्षकों की इस भर्ती में इस साल UPTET में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को भी मौका मिल सकता है। हालांकि, इस संबंध में पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिस के बाद ही सामने आ पाएगी।

कब होना है UPTET का आयोजन


इस साल UPTET की परीक्षा 28 नवंबर को होनी है और इसके लिए परिणाम 28 दिसंबर को घोषित किए जाने हैं। गौरतलब है कि UPTET के लिए नोटिफिकेशन 04 अक्तूबर को जारी किया जाएगा और इसके लिए अभ्यर्थी 07 अक्तूबर से 25 अक्तूबर के बीच आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं तथा नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

प्रदेश में शिक्षकों की 50 हजार से अधिक पदों पर रिक्तियां निकल सकती है, क्या इस साल UPTET में उतीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को इस बहाली में शामिल होने का मौका मिलेगा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

1 comments:

  1. JAB KOI OFFICIAL NEWS HI NAHI H TO YE AAGI KAHE MOOT RAHE HO ROJ ROJ.

    ReplyDelete