Saturday, 2 October 2021

डीएलएड -21 की 1.32 लाख सीटें खाली, घटी रुचि

 डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) 2021 प्रवेश के तीसरे और अंतिम चरण का सीट आवंटन शुक्रवार को जारी कर दिया गया। कुल 228900 सीटों के सापेक्ष 96134 सीटों पर ही अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया है। शेष आधे से अधिक 132766 सीटें खाली रह गईं।


प्रशिक्षण 11 अक्तूबर से शुरू होगा। कोरोना के कारण 2020 सत्र शून्य होने के बावजूद युवाओं ने इस कोर्स में रुचि नहीं ली। कभी नौकरी की गारंटी माने जाने वाले डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) कोर्स को अधिकांश युवा करना नहीं चाहते।

अंतिम चरण में डायट की 10600 सीटों में 10134 ही भरी जा सकी।

विशेष आरक्षण की 466 सीटें खाली रह गई। वहीं प्राइवेट कॉलेज में 86000 प्रवेश हुए हैं। पहले चरण में 12975, दूसरे में 28384 और तीसरे चरण में 54775 सीटें आवंटित की गई। ऑनलाइन काउंसिलिंग 22 सितंबर से शुरू हुई थी।

आवेदन के लिए तीन बार बढ़ानी पड़ी तारीख


प्रयागराज। डीएलएड के लिए शुरू से खास रुचि नहीं दिख रही थी। सीटों के सापेक्ष पर्याप्त संख्या में आवेदन न मिलने के कारण परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को तीन बार आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ानी पड़ी थी। इसके पीछे निजी डीएलएड कॉलेजों का दबाव भी था। पिछले साल शून्य सत्र होने के कारण प्राइवेट कॉलेजों की कमाई नहीं हो सकी थी।

डीएलएड -21 की 1.32 लाख सीटें खाली, घटी रुचि Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment