UPSSSC PET 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 24 अगस्त 2021 को आयोजित होने वाली प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (प्रीलिम्नरी एलिजिबिलिटी टेस्ट, PET) के एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं. एडमिट कार्ड 17 अगस्त 2021 को जारी किए गए थे. बता दें कि, UPPET, उत्तर प्रदेश के ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए UPSSSC द्वारा आयोजित की जाने वाली एक संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा है. जिसके लिए लगभग 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
लेकिन, अब कई अभ्यर्थी, इस परीक्षा को टालने की मांग कर रहे हैं. दरअसल, UPPET के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में कई ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्होंने कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जा रही संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (SSC CGL) के लिए भी आवेदन किया है. यह परीक्षा भी 24 अगस्त को होनी है. ऐसे में दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी एक परीक्षा में ही बैठ सकते हैं. इसीलिए, इन उम्मीदवारों द्वारा सोशल मीडिया पर UP PET को टालने के लिए हैशटैग #UPSSSC_PET_DATE_EXTEND , #UPSSSC_PET ट्रेंड कराया जा रहा है.
UPSSSC PET 2021: CGL की तारीख पहले से निर्धारित थी
बता दें कि SSC ने CGL टियर-1 परीक्षा की तारीख पहले ही घोषित कर दी थी. जिसके अनुसार परीक्षा की तारीख 13, 16, 17, 18, 20, 23 और 24 अगस्त है. इस परीक्षा के लिए देश भर के 19 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. वहीं, UPSSSC PET की तारीख पहले 20 अगस्त निर्धारित थी. जिसे बाद में UPSSSC ने बदलकर 24 अगस्त कर दिया था.
0 comments:
Post a Comment