Tuesday, 13 April 2021

Primary ka master: तीन माह बाद भी अंतरजनपदीय शिक्षकों को नहीं आवंटित हो सका स्कूल

 मऊ। शासनादेश न होने के कारण दूसरे जनपदों से स्थानांतरित होकर आए 87 शिक्षकों को अभी स्कूल आवंटित नहीं किए जा सके हैं। उन्हें प्रतिदिन बीएसए कार्यालय में हाजिरी लगानी पड़ रही है। स्कूल आवंटित न होने के कारण इन शिक्षकों का वेतन भुगतान भी नहीं हो रहा है जिससे वे परेशान हैं।


शासन स्तर से अनुमति मिलने के बाद जनवरी के अंतिम सप्ताह में म्यूचुअल ट्रांसफर प्रणाली के तहत 53 शिक्षकों का अंतरजनपदीय स्थानांतरण हुआ। वहीं गैर जनपदों से स्थानांतरित होकर इतने ही शिक्षक जिले में आए। साथ ही अंतरजनपदीय स्थानांतरण के तहत डिमोशन हुए 31 और शहरी क्षेत्रों के तीन समेत कुल 87 शिक्षकों की ज्वाइनिंग बीएसए दफ्तर में कराई गई। इन शिक्षकों को अभी तक स्कूल आवंटित नहीं किया जा सका है। इन शिक्षकों को प्रतिदिन बीएसए दफ्तर में हाजिरी लगानी पड़ रही है। अधिकारियों के अनुसार शासन से निर्देश प्राप्त होने के बाद स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। स्थानीय स्तर से कुछ भी नहीं होगा। उधर, शिक्षकों का कहना है कि जिले के जितने शिक्षक गैरजनपद गए, उतने ही स्थानांतरण के बाद यहां आए हैं। ऐसे में रिक्तियों की सूची तैयार कराने और ऑनलाइन स्कूलों के आवंटन की प्रक्रिया अव्यवहारिक है। इस पर रोक लगाते हुए तत्काल स्कूल आवंटित किए जाएं। प्रभारी बीएसए राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि शासन का निर्देश मिलते ही शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर दिए जाएंगे।

Primary ka master: तीन माह बाद भी अंतरजनपदीय शिक्षकों को नहीं आवंटित हो सका स्कूल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment