लखनऊ। राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कार्मिक दंपती में से एक को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने का आदेश जारी कर दिया है। कई जिलों से मतदान दलों में पति-पत्नी दोनों की ड्यूटी लगाने की शिकायतें आई थीं। आयोग के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने सोमबार को आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि सरकारी सेवा में कार्यरत पति व पत्नी दोनों की चुनाव ड्यूटी लगाने से उनके बच्चों को देखभाल का संकट खड़ा हो जाएगा। इससे विकट समस्या खड़ी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पति व पत्नी की ओर से किसी एक को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने का प्रार्थना पत्र दिया जाता है तो बच्चों की देखभाल के लिए दोनों में से एक को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जाए।
Tuesday, 13 April 2021
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment