Thursday, 28 January 2021

शिक्षामित्रों के मानदेय के संबंध में जितेंद्र शाही का ट्वीट

 मित्रों आप सभी साथियों को सूचित किया जाता है कि *सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्य शिक्षा मित्रों के मानदेय भुगतान के लिए शासन स्तर से लगभग दस अरब रू० की ग्रांट अवमुक्त करके समग्र शिक्षा कार्यालय को आदेश भेज दिया गया है।*


अब 1 से 2 दिन के अंदर समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय से जनपदों को आदेश भेजा जाएगा। *जिसके बाद जनपदों पर मानदेय का भुगतान हो सकेगा।* आप सभी साथी जिस तरह से धैर्य एवं संयम का परिचय दे रहे हैं, इसी तरह से धैर्य बनाए रखें।


इसी के साथ....

जय शिक्षक.....


जय शिक्षा मित्र.....



आपका,


जितेंद्र शाही,


विश्वनाथ सिंह कुशवाहा,



लेखक,


सय्यद जावेद मियाँ,


प्रांतीय प्रवक्ता,


आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश।


शिक्षामित्रों के मानदेय के संबंध में जितेंद्र शाही का ट्वीट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment