Friday, 1 January 2021

जल्द ही जारी होंगे डीएलएड(बीटीसी) परीक्षाओं के परिणाम प्रमाणपत्र माह के अंत तक

 प्रयागराज : आल बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रशिक्षुओं ने गुरुवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव से मिलकर। डीएलएड परीक्षाओं का परिणाम और 2017 बैच का अंक व प्रमाणपत्र मांगा। सचिव ने कहा कि जल्द ही परिणाम जारी होंेगे और प्रमाणपत्र भी जनवरी के अंत तक मिलने की उम्मीद है।


डीएलएड प्रशिक्षुओं ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी से कहा कि 2017 बैच प्रशिक्षण पूर्ण करके नई भर्ती की प्रतीक्षा कर रहा है। टीईटी का विज्ञापन शीघ्र घोषित करने की मांग की। मौके पर अमित कुमार, तुषार शुक्ल, अंकित सिंह पटेल, अवनीश यादव, रामानुज दुबे, हिमांशु, रवि सिंह, आनंद दुबे, अखंड प्रताप सिंह, ब्रजेश वर्मा, विजय, शुभम व अभिषेक सहित अन्य प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

जल्द ही जारी होंगे डीएलएड(बीटीसी) परीक्षाओं के परिणाम प्रमाणपत्र माह के अंत तक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment