Saturday 23 January 2021

50 दिन बाद तय होंगे नए बेसिक शिक्षकों के स्कूल, महज हाजिरी लगाने के लिए रिलीज होगा 5.20 करोड़ वेतन

 सुल्तानपुर। 69,000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण के नवनियुक्त 824 शिक्षकों को 50 दिन बाद विद्यालय आवंटित होगा। शासन ने 25 व 27 जनवरी को विद्यालय आवंटन करने का निर्देश दिया है।


बीते पांच दिसंबर को 69,000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के 824 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया था। तब से सभी शिक्षक बीएसए कार्यालय में बनाए गए काउंटरों पर उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। दूर-दराज से आने वाले शिक्षकों को उपस्थिति दर्ज कराने के लिए भारी भीड़ का सामना करना पड़ता है। लगभग 50 दिन बाद अब 25 व 27 जनवरी को नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आवंटित होगा। विद्यालय आवंटन हो जाने के बाद उन्हें अपने विद्यालय में उपस्थिति दर्ज करानी होगी।



हाजिरी लगाने के लिए रिलीज होगा 5.20 करोड़ वेतन


बेसिक शिक्षा विभाग के 69,000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण में नियुक्ति पत्र पाए 824 शिक्षकों का 50 दिन का वेतन बिना विद्यालय में कार्यभार ग्रहण किए बनेगा। इन शिक्षकों को पांच करोड़ 20 लाख रुपये वेतन सिर्फ हाजिरी लगाने के लिए मिलेंगे। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के रूप में 69,000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत दूसरे चरण में 824 शिक्षकों को पिछले पांच दिसंबर को


नियुक्ति पत्र मिला था। स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनवाने के बाद सात दिसंबर से नवनियुक्त शिक्षकों ने अपनी ज्वॉइनिंग भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दे दी थी। चूंकि शिक्षक ज्वॉइन कर चुके हैं, इसलिए इनका वेतन भी मिलना तय है। बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी सीएम शुक्ल ने बताया कि लगभग 42,000 रुपये प्रतिमाह प्रति शिक्षक के हिसाब से वेतन मिलेगा।

निर्देश के मुताबिक होगी कार्रवाई

69,000 शिक्षक भर्ती में नियुक्त पहले चरण के शिक्षकों के विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया शासन के निर्देश के मुताबिक ही कराई जाएगी। शासन के आदेश के बाद विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया 25 व 27 जनवरी को होगी।

दीवान सिंह यादव, बीएसए।



50 दिन बाद तय होंगे नए बेसिक शिक्षकों के स्कूल, महज हाजिरी लगाने के लिए रिलीज होगा 5.20 करोड़ वेतन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment