प्रयागराज : अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने लंबी कवायद के बाद क्षैतिज आरक्षण की खामियों को दूर कर दिया है। निदेशालय एक फरवरी को 2016 पदों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को नए सिरे से अधियाचन भेजेगा। आयोग इसी के मुताबिक विज्ञापन संख्या 50 के तहत भर्ती कराएगा। प्रतियोगी काफी समय से असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकलवाने के लिए आंदोलनरत थे।
प्रदेश के एडेड डिग्री कालेजों में अभी असिस्टेंट प्रोफेसर के करीब 4500 पद खाली हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय ने अक्टूबर 2020 में प्रथम चरण में 2016 पदों का अधियाचन उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को भेजा था। निदेशालय ने शासन के मार्गदर्शन में क्षैतिज आरक्षण की स्थिति स्पष्ट कर दी है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ.अमित भारद्वाज ने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर की नई भर्ती में क्षैतिज आरक्षण निर्धारण करने का काम पूरा कर दिया गया है। पहली फरवरी को फाइल उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग भेज दी जाएगी।
0 comments:
Post a Comment