Wednesday 13 January 2021

36590 नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आवंटन का इंतजार, अंतर्जनपदीय तबादलों के बाद होगा आवंटन

 

प्रयागराज। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में नियुक्ति पत्र पाने के बाद 36590 अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटन का इंतजार है। अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा निदेशालय में मंगलवार को ज्ञापन सौंपकर विद्यालय आवंटन की मांग की। दूसरी काउंसलिंग के अभ्यर्थियों को बताया गया कि अंतर्जनपदीय तबादले वाले शिक्षकों को उनके मूल तैनाती से रिलीव किए जाने और नए जिले में ज्वाइनिंग और तैनाती के बाद खाली हुए स्थान पर विद्यालय का


आवंटन किया जाएगा शिक्षक भर्ती में चुने गए अभ्यर्थियों चंद्रमोहन, अरूणेंद्र, राघव ने बताया कि बेसिक शिक्षा निदेशालय में उन्हें बताया गया कि जनवरी के अंत तक सभी शिक्षकों को विद्यालय का आवंटन कर दिया जाएगा। अंतर्जनपदीय तबादलों के कारण विद्यालय आवंटन में देरी हो रही है । 

36590 नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आवंटन का इंतजार, अंतर्जनपदीय तबादलों के बाद होगा आवंटन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment