Sunday 17 January 2021

डीएलएड 2018 चतुर्थ सेमेस्टर में 60 हजार पास, 18 हजार फेल

 

प्रयागराज : परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने डीएलएड 2018 चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में 60,881 उत्तीर्ण और 18,353 अनुत्तीर्ण हुए हैं, 275 का परिणाम रोका है। अन्य सेमेस्टर व सीटी नर्सरी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का रिजल्ट वेबसाइट पर है। डीएलएड संघ के अभिषेक तिवारी व राहुल यादव ने परिणाम घोषित होने पर खुशी जताई।


सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि 2018 सेमेस्टर में पंजीकृत 79,831 प्रशिक्षुओं में से 79,591 परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 74 का परिणाम अपूर्ण है, आठ अनुचित साधनों में पकड़े गए थे। डीएलएड 2017 चतुर्थ सेमेस्टर में पंजीकृत 14,528 में 14163 ने परीक्षा दी। इसमें एक का रिजल्ट अपूर्ण व 14 अनुचित साधन के साथ पकड़े गए थे। इसमें 10407 उत्तीर्ण और 3740 का रिजल्ट अपूर्ण है।



एक का परिणाम रोका गया है। बीटीसी प्रशिक्षण 2013, 2014, 2015 सभी चतुर्थ सेमेस्टर, डीएलएड 2017 तृतीय सेमेस्टर, डीएलएड 2018 तृतीय सेमेस्टर, बीटीसी मृतक आश्रित चतुर्थ सेमेस्टर, नर्सरी टीचर ट्रेनिंग 2014-15 व 2015-16 दोनों प्रथम सेमेस्टर, 2014-15 तृतीय सेमेस्टर, 2015-16 तृतीय सेमेस्टर, डीपीएड 2014-15 व 2015-16 दोनों द्वितीय सेमेस्टर और सीटी नर्सरी शिशु शिक्षा 2015-16 का परिणाम जारी कर दिया है।

डीएलएड 2018 चतुर्थ सेमेस्टर में 60 हजार पास, 18 हजार फेल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment