Thursday, 31 December 2020

अधर में अधियाचन, परीक्षा कैलेंडर में विलंब: इन पदों पर होगी भर्ती

 

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग को विभागों से भर्ती का अधियाचन समय से नहीं मिला। इसके चलते वर्ष 2021 का परीक्षा कैलेंडर तैयार करने का काम प्रभावित हो गया।


आयोग ने जनवरी के प्रथम सप्ताह में कैलेंडर जारी करने की योजना बनाई थी, लेकिन विभागों की ओर से खाली पदों का अधियाचन न भेजे जाने के कारण कैलेंडर तैयार करने का काम आगे बढ़ाना पड़ा। इसके साथ आयोग ने हर विभाग को पत्र लिखकर जल्द अधियाचन भेजने को कहा है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए 20 जनवरी तक नए साल का परीक्षा कैलेंडर जारी किया जा सकता है।

इन पदों पर होगी भर्ती : उप्र लोकसेवा आयोग हर साल करीब सात हजार पदों की भर्ती करता है। इसके तहत पीसीएस, एई व जेई, पीसीएस-जे, आरओ-एआरओ, एसीएफ के अलावा सीधी भर्ती के तहत राजकीय डिग्री कालेजों के प्राचार्य व प्रवक्ता, राजकीय इंटर कालेजों के प्रधानाचार्य व प्रवक्ता, चिकित्साधिकारी, राजकीय मेडिकल कालेजों के प्रवक्ता, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, परिवहन विभाग में संभागीय निरीक्षक परीक्षा, महिला एवं बाल कल्याण विभाग में बांट-माप अधिकारी सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन मांगा गया है।

अधर में अधियाचन, परीक्षा कैलेंडर में विलंब: इन पदों पर होगी भर्ती Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment