up police: 9400 सब इंस्पेक्टरों की भर्ती की तैयारी शुरू, जनवरी में परीक्षा
लखनऊ। यूपी पुलिस में जल्द ही 9400 पुलिस उप निरीक्षकों की भर्ती होगी। पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड इसके लिए आगामी जनवरी में परीक्षा आयोजित कराने की तैयारी कर रहा है।
भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब शासन से आगे की प्रक्रिया के लिए अनुमति मांगी जा रही है। बोर्ड इसके लिए बृहस्पतिवार तक शासन को पत्र भेजेगा। अनुमति हासिल होने के बाद आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। आवेदन के परीक्षण की प्रक्रिया में करीब एक माह का समय लगेगा।
इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा होगी। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि इसके अलावा उप निरीक्षक (मिनिस्ट्रियल) के लगभग तीन हजार पदों पर और जेल वार्डन व फायरमैन के भी तीन हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है। इसमें घुड़सवार पुलिस के पद भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment