Friday, 6 November 2020

उत्तराखंड शिक्षक भर्ती: तीन दिन के अंदर विज्ञापन, बाहरी राज्यों के डिप्लोमाधारियों का विरोध

 शिक्षा मंत्री की तरफ से तीन दिन के अंदर प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने के आश्वासन के बावजूद उत्तराखंड डायट डीएलएड संघ ने निदेशालय पर धरना जारी रखा है। 


हालांकि, अब क्रमिक अनशन और रात का धरना स्थगित कर दिया गया है। इस बीच, संघ ने भर्ती में बाहरी राज्यों के डिप्लोमाधारियों को शामिल करने का विरोध किया है। बुधवार को धरने को संबोधित करते हुए, रंजीत असवाल ने कहा, डायट डीएलएड बैच 2017-19 की शत-प्रतिशत नियुक्ति के बाद ही धरना समाप्त किया जाएगा।

अल्मोड़ा से आए मदन फत्र्याल ने कहा, संशोधित प्रारम्भिक शिक्षक सेवा नियमावली-2019 में राजकीय डायटों से डीएलएड प्रशिक्षितों के समकक्ष दूसरे राज्य के एनसीटीई से मान्यता प्राप्त डीएलएड को भी रखा गया। दूसरे राज्यों से पढ़ने वालों के प्रमाणपत्रों पर संदेह बना रहता है, इस कारण बाहरी राज्यों से डिप्लोमाधारियों का भर्ती में विरोध किया जाएगा। धरने में पवन, धीरेंद्र खाती, राजेंद्र भट्ट, दिलीप पंवार, श्वेता आदि रहे।

उत्तराखंड शिक्षक भर्ती: तीन दिन के अंदर विज्ञापन, बाहरी राज्यों के डिप्लोमाधारियों का विरोध Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment