Monday, 9 November 2020

69000 शिक्षक भर्ती आवेदन में लीग़ल त्रुटि संशोधन के लिए आज scert में अधिकारियों से वार्ता कर क्रम में विशेष

 

लीग़ल त्रुटि संशोधन के लिए आज scert में अधिकारियों से वार्ता कर क्रम में विशेष-


आज scert निशातगंज लखनऊ पर लीग़ल संशोधन जिससे मेरिट प्रभावित नही होती है के लिए निदेशक सर्वेन्द्र विक्र सिंह और सचिव प्रताप सिंह बघेल सर से वार्ता हुई जिसमें उन्होंने पुर्ण आश्वासन दिया कि जो भी छोटी मोटी त्रुटि के लिए रोके गए हैं और जो भी फेयर अभ्यर्थी हैं उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा


लेकिन इस संबंध में कोई फैसला लगातार छुट्टी होने की वजह से दीपावली के बाद ही होगा। संशोधन की प्रक्रिया में कई प्रकार की समस्याएं हैं इसलिए सभी मुद्दों पर विचार करके एक साथ ही कोई फैसला किया जाएगा और साथ मे उन्होंने फिर से स्पष्ट किया कि छोटी-मोटी त्रुटियों के लिए किसी को बाहर नही किया जाएगा, और साथ ही निवास और जाति प्रमाणपत्र की अहर्ता तिथि के लिए भी उन्होंने बोला कि ये सब सामान्य समस्याएं हैं इसका भी समाधान हो जाएगा।*

69000 शिक्षक भर्ती आवेदन में लीग़ल त्रुटि संशोधन के लिए आज scert में अधिकारियों से वार्ता कर क्रम में विशेष Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment