Thursday, 29 October 2020

UP PGT TGT : जानिए तदर्थ शिक्षकों को कैसे मिलेगा भारांक

 

UP PGT TGT : जानिए तदर्थ शिक्षकों को कैसे मिलेगा भारांक


1) PGT नोटिफिकेशन 02/2020 के पैरा 10(2) और 10(5) के दारा तदर्थ शिक्षकों को अधिकतम 35 अंकों का भारांक दिया जा रहा है और उनकी परीक्षा 390 अंकों की होगी।
.
.
2) TGT नोटिफिकेशन 01/2020 के पैरा 10(1) और 10(4) के दारा तदर्थ शिक्षकों को अधिकतम 35 अंकों का भारांक दिया जा रहा है और उनकी परीक्षा 465 अंकों की होगी।
.
.
3) इस भारांक से प्रतियोगी छात्र विचलित हैं। यह भारांक स्टेट द्वारा दिया जा रहा है। स्टेट पालिसी के अंतर्गत ही इसे रखा जाएगा।
.
.
4) TGT में यह भारांक 35*100/500 = 7% बैठता है वहीं PGT में यह 35*100/425= 8.23% बैठता है।
.
.
5) जो कि 15% से कम है। 15% तक का भारांक राज्य सरकारें खुली प्रतियोगिता में दे सकती है इसे आर्टिकल 14 और 16 का उल्लंघन नहीं माना जाता है।


UP PGT TGT : जानिए तदर्थ शिक्षकों को कैसे मिलेगा भारांक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment