Friday, 30 October 2020

TGT/PGT: चार दशक की सबसे बड़ी भर्ती करेगा चयन बोर्ड, शिक्षकों की 15000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, पढ़ें योग्यता, परीक्षा, चयन, समेत ये जरुरी बातें

 

UPSESSB TGT PGT Vacancy 2020 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज ने टीजीटी पीजीटी शिक्षकों की 15508 वैकेंसी निकाली है। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के 12913 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 2595 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन www.upsessb.org या pariksha.up.nic.in पर जाकर किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर है। टीजीटी और पीजीटी पद की परीक्षाएं अलग-अलग तिथियों में होगी इसलिए योग्य अभ्यर्थी दोनों पदों के लिए अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं। टीजीटी-पीजीटी शिक्षकों की भर्ती चार साल बाद जबकि प्रधानाचार्यों की नियुक्ति प्रक्रिया सात साल बाद शुरू होने जा रही है। पहली बार इन भर्तियों में आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के अभ्यर्थियों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। 


जानें टीजीटी पीजीटी भर्ती से जुड़ी अहम बातें - 

1. टीजीटी संवर्ग के प्रत्येक विषय के सापेक्ष एक ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा, हालांकि एक से अधिक विषय में अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं। भाषा सम्बन्धी प्रश्न पत्र उसी भाषा में होंगे यथा हिन्दी का प्रश्न पत्र हिन्दी में, संस्कृत का प्रश्न पत्र संस्कृत में, अंग्रेजी का प्रश्नपत्र अंग्रेजी में, तथा उर्दू का प्रश्नपत्र उर्दू में होगा। 

2. टीजीटी भर्ती - महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन (भाग-1) पंजीकरण प्रारम्भ की तिथि: 29.10.2020

ऑनलाइन शुल्क जमा करन के लिए प्रारम्भ तिथि: 29.10.2020

ऑनलाइन आवेदन (भाग-1) पंजीकरण की अन्तिम तिथि: 27.11.2020

ऑनलाइन शुल्क जमा करने के लिए अन्तिम तिथि: 27.11.2020

ऑनलाइन आवेदन (भाग-2) सबमिट करने की अन्तिम तिथि: 30.11.2020 

3. चयन 

- टीजीटी पद पर चयन मात्र लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 

- पीजीटी पद पर चयन लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा के आधार पर 85 प्रतिशत अंक होंगे। 10 फीसदी इंटरव्यू के आधार पर होंगे। 

टीजीटी पदों की वैकेंसी डिटेल्स 



4. प्रवक्ता भर्ती - महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन (भाग-1) पंजीकरण प्रारम्भ की तिथि: 29.10.2020

ऑनलाइन शुल्क जमा करने हेतु प्रारम्भ तिथि: 29.10.2020

ऑनलाइन आवेदन (भाग-1) पंजीकरण की अन्तिम तिथि: 27.11.2020

ऑनलाइन शुल्क जमा करने के लिए अन्तिम तिथि: 27.11.2020

ऑनलाइन आवेदन (भाग-2) सबमिट करने की अन्तिम तिथि: 30.11.2020 

5. टीजीटी और पीजीटी के लिए आवेदन शुल्क

1 सामान्य वर्ग:  700 साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 750 रुपए

2 इडब्लूएस: 400  साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 450 रुपए

3 अन्य पिछड़ा वर्ग:  700 साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 750 रुपए

4 अनुसूचित जाति: 400  साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 450 रुपए

5 अनुसूचित जन जाति: 200  साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 250 रुपए

पीजीटी पदों की वैकेंसी डिटेल्स
pgt vacancy 1

pgt vacancy 2


TGT/PGT: चार दशक की सबसे बड़ी भर्ती करेगा चयन बोर्ड, शिक्षकों की 15000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, पढ़ें योग्यता, परीक्षा, चयन, समेत ये जरुरी बातें Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment