उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक 2016 के जीव विज्ञान अभ्यर्थियों की मुराद पूरी कर सकता है। 304 पदों के लिए लिखित परीक्षा नए साल में जनवरी के अंत तक कराने की तैयारी है। सबकी निगाहें
कार्यक्रम टिकी हैं। ज्ञात हो कि चयन बोर्ड शासन के हस्तक्षेप पर इस विषय को मान्य कर चुका है लेकिन, अभी चयन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार है। चयन बोर्ड ने 12 जुलाई, 2018 को प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी ) वर्ष 2016 में विज्ञापित पदों को रद कर दिया था, शासन ने यह भर्ती कराने के लिए 13 जनवरी को हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था। कोर्ट ने आदेश दिया था कि दो माह में चयन प्रक्रिया पूरी कराए। इसका लाभ प्रदेश के 67005 अभ्यर्थियों को मिलेगा। जीव विज्ञान विषय के विज्ञापन को मान्य किया जा चुका है। चयन बोर्ड के उपसचिव की ओर से वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में कहा गया था कि बोर्ड आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा व अन्य चयन प्रक्रिया भी पूरी करेगा। उप सचिव ने संकेत दिया था कि अक्टूबर में लिखित परीक्षा का कार्यक्रम व इम्तिहान जनवरी 2021 में कराई जा सकती है। यूषी बोर्ड की पहल पर बदला निर्णय : चयन बोर्ड ने 2018 में दावा किया था कि यूपी बोर्ड के माध्यमिक कालेजों में यह विषय नहीं है इसलिए पद पर भर्ती कराने का औचित्य नहीं है। विरोध में लंबे समय तक आंदोलन किया, चयन बोर्ड, यूपी बोर्ड से लेकर शासन तक मांग मुखर हुई।
0 comments:
Post a Comment