उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता (पीजीटी) के लिए चयनित अभ्यर्थियों को संस्था प्रमुख सीट खाली नहीं होने की बात कहकर पदभार ग्रहण नहीं करवा रहे हैं। चयनित शिक्षक जब संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षकों से मिले तो वहां से उन्हें कोई मदद नहीं मिली।
शिक्षक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड एवं मुख्यमंत्री तक से पदस्थापन के लिए गुहार लगा चुके हैं। परेशान शिक्षकों ने सोमवार को एक बार फिर से चयन बोर्ड पर प्रदर्शन करके नियुक्ति की मांग की। चयनित शिक्षकों का कहना था कि जब पद खाली नहीं थे तो आखिर में इन पदों का अधियाचन जिला विद्यालय निरीक्षकों ने कैसे भेज दिया था।
0 comments:
Post a Comment