Wednesday, 28 October 2020

31277 शिक्षक भर्ती में फेल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की खबरें फर्जी, सचिव ने किया खण्डन

 

31277 शिक्षक भर्ती में किसी भी अभ्यर्थी के प्रमाणपत्रों में विसंगति के सम्बन्ध में शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी या प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान या जिलाधिकारी को की जा सकती है। परीक्षण के बाद फर्जी / कूटरचित अभिलेख पाए जाने पर जनपदीय चयन समिति द्वारा संबंधित अभ्यर्थी का अभ्यर्थन निरस्त करने की


कार्रवाई करेगी। यह जानकारी बेसिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही भ्रामक सूचनाओं का खण्डन भी किया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से प्रसारित हो रही सूचनाएं कि जिला स्तर पर फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नियुक्त पत्र जारी किए गए हैं या फेल अभ्यर्थियों को नियुक्त किया गया है, ये तथ्यहीन है, जिसका खण्डन किया जाता है। यदि किसी को शिकायत करनी हो तो पूरी प्रक्रिया अपना कर शिकायत कर सकता है। इसकी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि 29 व 30 अक्टूबर को स्कूल आवंटित किए जाने हैं। आवंटन का काम जिला स्तर पर होगा। इसकी पूरी प्रक्रिया तय कर दी गई और तैनाती ऑनलाइन ही दी जाएगी।

Primary ka master, uptet,uptet news,uptet latest news

31277 शिक्षक भर्ती में फेल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की खबरें फर्जी, सचिव ने किया खण्डन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment