प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में हाल में हुई 31277 सहायक अध्यापकों की नियुक्तियों में जांच कमेटी गठित करने के मामले को लेकर मंगलवार को बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से साफ किया गया कि इस मामले को लेकर कोई भी जांच समिति नहीं बनायी गयी है और नियुक्ति पत्र सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के क्रम में जारी किये गये हैं। परिषद की ओर से साफ किया गया है कि
यह नियुक्ति व आवंटित जिले सुप्रीम कोर्ट से पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन होगी। उन्होंने यह भी साफ किया कि 31277 भर्ती के मामले में असुरक्षित श्रेणी में 15933, ओबीसी वर्ग में 8513, एससी वर्ग में 6615 व एसटी वर्ग में 216 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिये गये हैं। विशेष आरक्षण में दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित को भी नियमो में आरक्षण का लाभ दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment