लखनऊ। डीएलएड की परीक्षाएं 30 अक्तूबर से 11 नवंबर तक होंगी। पहले बैक पेपर वाले छात्रों की परीक्षाएं फिर नियमित सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी। जबकि डीएलएड 2018 तृतीय सेमेस्टर व 2019 बैच प्रथम सेमेस्टर के करीब 240000 छात्र प्रोमोट हो चुके हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी विभाग द्वारा जारी परिषद कार्यक्रम के अनुसार बीटीसी बैच 2013 सेवारत, 2014, 2015, डीएलएड प्रशिक्षण 2017 व 2018 प्रथम सेमेस्टर अवशेष और अनुत्तीर्ण छात्रों की परीक्षा 30 अक्तूबर से एक नवंबर तक होगी।
30 को दो और 31 अक्तूबर व एक नवंबर को तीन-तीन प्रश्न पत्रों की परीक्षा होगी। बीटीसी प्रशिक्षण 2013 सेवारत उर्दू, मृतक आश्रित, बीटीसी 2014, 2015, डीएलएड प्रशिक्षण 2017, 2018 तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा दो नवंबर से चार नवंबर तक होगी। बीटीसी 2013 सेवारत, मृतक आश्रित, 2014, 2015, डीएलएड प्रशिक्षण 2017, 2018 अवशेष, अनुत्तीर्ण डीएलएड 2019 द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा पांच से सात नवंबर तक होगी। इसमें वे छात्र शामिल होंगे जो प्रोमोट नहीं हुए हैं। बीटीसी प्रशिक्षण 2013, 2014, 2015 सेवारत उर्दू मृतक आश्रित, बीटीसी अनुतीर्ण व अवशेष, डीएलएड 2017, 2018 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 9 से 11 नवंबर तक होगी।
rftt
ReplyDeleteInternet
ReplyDelete