प्रयागराज : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 के तहत हंिदूी विषय के चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन गुरुवार से शुरू होगा।
आयोग ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती-2018 के तहत 15 विषयों में 10,768 पदों की भर्ती निकाली थी। 13 विषयों में 7481 पदों के सापेक्ष सफल 4243 को नियुक्ति देने की प्रक्रिया चल रही है। हंिदूी में 1433 पदों के सापेक्ष 1432 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। पुरुष अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 15, 16, 19, 20, 21, 22 व 23 अक्टूबर को होगा, महिला अभ्यर्थियों के सत्यापन 26, 27, 28, 29 अक्टूबर, दो, तीन, चार व पांच नवंबर तक होगा।
..तो देना होगा शपथ पत्र : यूपीपीएससी सचिव जगदीश ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के अंकपत्र व प्रमाणपत्र में नाम या पिता के नाम में भिन्नता होगी, उन्हें इस आशय का नोटरी शपथ पत्र मूल रूप से प्रस्तुत करना होगा। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अभ्यर्थियों के लिए मास्क पहनकर आना अनिवार्य किया गया है।
लाने होंगे ये दस्तावेज
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंकपत्र व प्रमाण पत्र की मूल तथा छाया प्रतियां। आयोग द्वारा विज्ञापित अनिवार्य शैक्षिक अर्हता स्नातक के प्रत्येक वर्ष की अंक तालिका व प्रमाणपत्र, शिक्षा स्नातक के अंकपत्र, प्रमाण पत्र की मूल व छायाप्रति। आरक्षण व स्थायी निवास के दावे के संबंध में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्रों की मूल व छाया प्रति। सरकारी कर्मचारी होने की स्थिति में नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाणपत्र की मूल प्रति।
0 comments:
Post a Comment