उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) के 15,508 पदों के लिए बुधवार को विज्ञापन जारी कर दिया। चार साल के लंबे इंतजार के बाद दोबारा शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया में इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाएंगे।
विज्ञापन जारी होने के साथ ही www.upsessb.org पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तारीख 27 नवंबर है। आवेदन 30 नवंबर तक सबमिट किए जा सकेंगे। परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी।
प्रदेश में लगभग 4,500 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय हैं। पिछले वर्ष लगभग 40 हजार पद खाली होने की सूचना मिली थी, लेकिन सत्यापन करने के बाद संख्या 22 हजार रह गई। इनमें से कुछ पद रिपीट होने के कारण हटा दिए गए। कुछ पदों पर पहले चयनित, लेकिन कार्यभार ग्रहण न करने वाले कुछ अभ्यर्थियों को समायोजित कर दिया गया।
इसके बाद कुल 15,508 पद बचे जिनका विज्ञापन अब जारी किया गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने जुलाई 2016 में टीजीटी-पीजीटी के करीब 10 हजार पदों के लिए आवेदन लिए थे। यह भर्ती प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है।
टीजीटी में इंटरव्यू नहीं होगा
इस बार भर्ती प्रक्रिया में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। टीजीटी-पीजीटी भर्ती में यह पहला मौका होगा जब ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ मिलेगा। पहली बार ही टीजीटी में चयन सिर्फ लिखित परीक्षा के आधार पर होगा और इंटरव्यू नहीं लिए जाएंगे। हालांकि पीजीटी में चयन के लिए इंटरव्यू देना होगा। लिखित परीक्षा में माइनस मार्किंग नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस बार इस भर्ती में तदर्थ शिक्षकों को भी मौका दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने इस भर्ती को जुलाई 2021 तक पूरा करने का आदेश दिया है।
टीजीटी में सबसे अधिक पद गणित, पीजीटी में हिंदी के
विज्ञापन में टीजीटी के सबसे अधिक 1,989 पद गणित और पीजीटी में सबसे अधिक 410 पद हिंदी के शिक्षकों के हैं। टीजीटी में विज्ञान के 1,943, हिंदी के 1,956, सामाजिक विज्ञान के 1,578, अंग्रेजी के 1,783 और संस्कृत के 1,035 पद हैं। संगीत-वादन के सबसे कम 20 पद हैं। वहीं, पीजीटी में में हिंदी के बाद सबसे अधिक पद अंग्रेजी के 297, संस्कृत के 266, भूगोल के 258, नागरिक शास्त्र के 183, रसायन विज्ञान के 171 और भौतिक विज्ञान के 158 व जीव विज्ञान के 114 पद हैं। सबसे कम 7 पद तर्कशास्त्र के हैं।
0 comments:
Post a Comment