सरकार की प्रस्तावित नई भर्ती प्रक्रिया का विरोध शुरू हो गया है। अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसपी सिंह और प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार इस तरह का कोई फैसला करती है तो इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।
नई प्रक्रिया से कर्मचारियों के हित प्रभावित होंगे। महासंघ के प्रवक्ता सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले समय में सरकारी सेवा का वजूद खत्म हो जाएगा। वेतन भत्तों में कटौती, निजीकरण के खतरे व पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली के साथ ही महासंघ अब नई भर्ती प्रक्रिया के विरोध में भी आंदोलन करेगा।
0 comments:
Post a Comment