Thursday, 17 September 2020

सरकार की प्रस्तावित नई भर्ती प्रक्रिया के विरोध में कर्मचारी महासंघ


सरकार की प्रस्तावित नई भर्ती प्रक्रिया का विरोध शुरू हो गया है। अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसपी सिंह और प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार इस तरह का कोई फैसला करती है तो इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।

नई प्रक्रिया से कर्मचारियों के हित प्रभावित होंगे। महासंघ के प्रवक्ता सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले समय में सरकारी सेवा का वजूद खत्म हो जाएगा। वेतन भत्तों में कटौती, निजीकरण के खतरे व पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली के साथ ही महासंघ अब नई भर्ती प्रक्रिया के विरोध में भी आंदोलन करेगा।

सरकार की प्रस्तावित नई भर्ती प्रक्रिया के विरोध में कर्मचारी महासंघ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment