Friday, 25 September 2020

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के रूके परिणाम चार सप्ताह में घोषित करने का आदेश

 

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग को एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 के हंिदूी व सामाजिक विज्ञान विषय का रिजल्ट चार सप्ताह में घोषित करने का आदेश दिया है। यह आदेश न्यायमूíत अश्वनी कुमार मिश्र ने धीरेंद्र प्रताप सिंह व अन्य की याचिका पर दिया है।


कोर्ट ने याचियों को आदेश की प्रति आयोग के समक्ष प्रस्तुत करने व आयोग परिणाम घोषित करने का आदेश दिया। आयोग के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि भर्ती परीक्षा को लेकर तमाम तरह के आरोप लगे थे। उसकी जांच के लिए एसआइटी गठित की गई थी। अब एसआइटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। रिपोर्ट मिलने के बाद आयोग परीक्षा का परिणाम घोषित करने की तैयारी कर रहा है। इसमें जिन अभ्यíथयों के नाम एसआइटी की रिपोर्ट में हैं और जिनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है उन्हें छोड़कर सबका परिणाम एक माह के भीतर घोषित कर दिया जाएगा।

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के रूके परिणाम चार सप्ताह में घोषित करने का आदेश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment