परिषद ने 67867 अभ्यर्थियों के जिला आवंटन में वर्ग वार गुणांक घोषित नहीं किया था, इसलिए अब 31661 पदों के लिए यह अनुमान नहीं लगाया जा सकता है कि किस गुणांक वाले अभ्यर्थी का चयन मौजूदा चयन प्रक्रिया में होगा।
परिषद अब जल्द ही जिला आवंटन सूची और भर्ती का विस्तृत कार्यक्रम मसलन, काउंसिलिंग और नियुक्ति आदि जारी करेगा। नियुक्ति कोर्ट के अंतिम निर्णय के अधीन होगी।
0 comments:
Post a Comment