Saturday, 26 September 2020

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट आर्डर के सम्बन्ध में सरकारी AOR से लीगल टीम के Shivendra Pratap Singh ने की मुलाकात

 आदेश के सम्बन्ध में सरकारी AOR से हुई मुलाकात के बाद फिलहाल उन्होंने सरकार की तरफ से कोई प्रार्थनापत्र मूव न कराए जाने के विषय मे सूचित किया है ।

सरकार की अभी भी कोई योजना आदेश जल्द निकलवाने के लिए नहीं है ।


29 सितंबर की याचिका में दाखिल एप्पलीकेशन की कॉपी अभी सर्व नहीं कि गई है, और 29 तारीख को बेंच भी नहीं बैठ रही है, पार्टी को यदि जारी प्रक्रिया पूरी हो गई फिर वह बचे पदों के क्रम में नए बखेडे खड़े कर सकें ।

फिलहाल प्रथम प्रयास यही है मेरा कि आदेश यदि आ जाये तो समस्त विवादों का पटाक्षेप स्वतः हो जाएगा ।

न कोई 31K न कोई 37K फिर 67867 एकसाथ ही जॉइन करेंगे ।

लिस्ट किस प्रकार से बन रही है इस सम्बंध में रात में सूत्रों के हवाले से जो जानकारी प्राप्त होगी वह आप सबसे साझा कर ली जाएगी । विघटन कभी सही नहीं होता है, फिर वह परिवार का हो, देश का हो या फिर चयनसूची का, या लोगों का, ।।

अंतिम क्षणों तक मेरा प्रयास फिलहाल आदेश लेने का है इसके लिए जो बन पड़ रहा है कर रहा हूँ यदि कोई साथी इन सम्बन्ध मे लखनऊ में शिक्षामंत्री जी से मुलाकात करके सरकार की तरफ से एप्पलीकेशन मूव कराने के लिए निर्देश जारी करवा देगा तो थोड़ी मदद हो जाएगी ।

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट आर्डर के सम्बन्ध में सरकारी AOR से लीगल टीम के Shivendra Pratap Singh ने की मुलाकात Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment